दुर्घटना में इंजीनियर और टेक्नीशियन की मौत

गढ़ निनाद राज्य ब्यूरो- देहरादून

देहरादून में आज अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में पी एम जी एस वाई में श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में तैनात इंजीनियर समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना के आरोपित ट्रक चालक को पुलिस कर लिया है। सूत्रों के अनुसार डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत भानियावाला तिराहे में बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता की मौत हो गई।

भानियावाला निवासी दीपक सैनी (42) पुत्र हरपाल सिंह सैनी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में पीएमजीएसवाई में सहायक अभियंता के पद पर तैनात थे। दीपक सैनी के माता-पिता बुजुर्ग है। उनकी देखरेख के लिए वह घर आए थे। उनका हरिद्वार में भी मकान है। सुबह सुबह वह हरिद्वार जाने के लिए भानियावाला तिराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे। इतने में जौलीग्रांट की ओर से आ रहे एक ट्रक ने दीपक को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर खड़े लोगों ने घायल दीपक को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। जौलीग्रांट पुलिस चौकी इंचार्ज महावीर सिंह रावत ने बताया कि ट्रक डोईवाला के एक दुकानदार का है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

दूसरी घटना में एक कार की टक्कर से टावर टेक्नीशियन की मौत हो गई । घटना चकराता रोड पर सुद्धोवाला के पास की है जहाँ एक कार की टक्कर से बाइक सवार टावर टेक्नीशियन की मौत हो गई। मामले में प्रेमनगर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक की शिनाख्त आरिफ पुत्र उमरदीप निवासी पावटी कला थाना कैराना, शामली के रूप में हुई है। वह यहां रामपुर सहसपुर में रहता था, और मोबाइल टावर कंपनी में टेक्नीशियन का काम करता था। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले मुबारिक ने बताया कि आरिफ उसका सगा भाई है और बीती 11 सितंबर को ही वह उसके साथ काम करने के लिए देहरादून आया था।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads