भद्रकाली पुलिस ने पकड़ी 130 पेटी शराब

गढ़ निनाद ब्यूरो- नई टिहरी

भद्रकाली चेकपोस्ट पुलिस ने मंगलवार को एक रिकवरी वैन क्रेन से 130 पेटी शराब की पेटियां बरामद करने में कामयाबी हासिल की हालांकि क्रेन आपरेटर मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके दो साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जब पुलिस भद्रकाली चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिग कर रही थी। इस दौरान ऋषिकेश से टिहरी की तरफ आ रही एक रिकवरी वैन क्रेन को संदेह होने पर पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका, तो वैन चालक ने तेजी से वाहन भगा दिया। जिसके बाद पुलिस ने वैन का पीछा किया तो कुछ दूरी पर वैन पलट गई और चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन की तलाशी ली, क्रेन के अंदर एक बॉक्स में 130 पेटी नकली शराब रखी थी। पुलिस ने क्रेन में बैठे दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। उन दोनों ने बताया कि वह रास्ते में लिफ्ट लेकर क्रेन में बैठे थे।

एसएससी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्रेन में शराब तस्करी का यह पहला मामला सामने आया है। हरियाणा से यह नकली शराब लाई जा रही थी। प्लास्टिक की बोतलों में शराब भरी गई थी। शराब किस ब्रांड की है यह पता नहीं चल रहा है।सम्भावना जताई जा रही है कि यह शराब टिहरी में पंचायत चुनाव में बेचने के लिए लाई जा रही हो। क्रेन में शराब के ब्रांड के स्टीकर और कुछ नंबर प्लेट भी रखी थी। मामले की जांच की जा रही है। क्रेन के नंबर के आधार पर क्रेन मालिक का पता लगाया जा रहा है। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र रामअवतार निवासी निमली थाना सदर दादरी हरियाणा और प्रीतम पुत्र सत्यवान निवासी निमली थाना सदर दादरी हरियाणा बताया। पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से हजारों पेटी शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads