टिहरी जनपद में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में आज शुक्रवार को विकास खण्ड थौलधार, प्रतापनगर और जौनपुर में मतदान होगा। जिला प्रशासन ने मतदान को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। तीनों ब्लॉकों में 345 मतदान केंद्र व 385 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। थौलधार में 110, प्रतापनगर में 123 तथा जौनपुर में 152 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। थौलधार में 93, प्रतापनगर में 98 तथा जौनपुर में सबसे अधिक 146 ग्राम पंचायतें हैं। जबकि थौलधार में कुल 48804 मतदाताओं के सापेक्ष में 23895 महिला तथा 24909 पुरुष मतदाता है। प्रतापनगर में 58193 मतदाताओं के सापेक्ष में 28877 महिला और 29316 पुरुष मतदाता है। तथा जौनपुर 58846 मतदाताओं के सापेक्ष में 28535 महिला तथा 30311 पुरुष मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने बताया कि मतदान को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई है। निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। डॉ0 षणमुगम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की पहचान प्रमाणित करने सम्बन्धी 25 वैकल्पिक दस्तावेज निर्धारित किये हैं जिनमें से किसी एक पहचान प्रमाण को अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थल पर तैनात सम्बन्धित अधिकारी को दिखाने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें।
इन 25 पहचान प्रमाणों में आधार कार्ड,फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजि औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले सेवा पहचान पत्र, बैंक/ डाकघर पासबुक, राशन कार्ड, भूमि-भवन रजिस्ट्रीकृत दस्तावेज/ भवन कर बिल , छात्र पहचान पत्र या लाईब्रेरी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन दस्तावेज, भूतपूर्व सैनिक विधवा/ आश्रित प्रमाण पत्र, रेलवे पास, स्वतन्त्रता सेनानी पहचान पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, टेलीफोन/बिजली/पानी का बिल, दुकान का पंजीकरण पत्र, गैस कनेक्शन नीली किताब, अन्नपूर्णा योजना कार्ड, परिवहन अधिकारियों द्वारा जारी संवाहक लाईसेंस, परिवार रजिस्टर के सत्यापित उद्धरण, निवास का प्रमाण पत्र एवं राज्य पुलिस द्वारा बस्तियों में जारी पहचान पत्र तथा विधानसभा निर्वाचन की भांति लेखपाल सम्बन्धित ग्राम में तैनात अध्यापक का संस्तुति पत्र शामिल है।