दिल्ली
उत्तराखण्ड लोक मंच, दिल्ली द्वारा पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, दिल्ली, इन्डिया गेट के पास "लोक पर्व" पहाड़ी कौथिग का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम आने वाली 19-20 अक्टूबर 2019 को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। यह जानकारी श्री सुशील मुंडेपी द्वारा दी गई है।
आपसे विशेष आग्रह है कि पिछले वर्ष से भी अधिक स़ख्या में पधार कर पहाडी़ व्यन्जन, पहाडी़ सामाग्री, दालें, हथकरघा की वस्तुएं, पहाडी़ मनोरंजन, कविता पाठ, लघु नाटिका, चित्रहार, बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, स्वास्थ्य कैंम्प, पहाडी़ आभूषण, पहाडी़ वेष-भूषा प्रतियोगिता, व उत्तराखण्ड के नामी-गिरामी गायकों के बेहतरीन गीतों से भरी संध्या का अपने परिवार, संगी-साथियों सहित पधार कर आनन्द प्राप्त करें।
उत्तराखण्ड लोक मंच, दिल्ली द्वारा पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, दिल्ली, इन्डिया गेट के पास "लोक पर्व" पहाड़ी कौथिग का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम आने वाली 19-20 अक्टूबर 2019 को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। यह जानकारी श्री सुशील मुंडेपी द्वारा दी गई है।
आपसे विशेष आग्रह है कि पिछले वर्ष से भी अधिक स़ख्या में पधार कर पहाडी़ व्यन्जन, पहाडी़ सामाग्री, दालें, हथकरघा की वस्तुएं, पहाडी़ मनोरंजन, कविता पाठ, लघु नाटिका, चित्रहार, बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, स्वास्थ्य कैंम्प, पहाडी़ आभूषण, पहाडी़ वेष-भूषा प्रतियोगिता, व उत्तराखण्ड के नामी-गिरामी गायकों के बेहतरीन गीतों से भरी संध्या का अपने परिवार, संगी-साथियों सहित पधार कर आनन्द प्राप्त करें।