प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 3 परियोजनाओं का उदघाटन किया

नई दिल्ली

पीएम मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत और बांग्लादेश के बीच तीन द्विपक्षीय परियोजना का उदघाटन किया । शेख हसीना ने शनिवार को प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की। दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसके बाद दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और बांग्लादेश के बीच तीन द्विपक्षीय परियोजना का उदघाटन किया।

मोदी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि भारत और बांग्लादेश के बीच 3 और योजनाओं का उद्घाटन करने का मौका मिला. हमने एक साल के अंदर 12 संयुक्त प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा 'हमारा लक्ष्य अपने लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है यह हमारी मित्रता के आधार पर आधारित है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में मुख्य रूप से सहयोग के क्षेत्रों को विस्तार देने पर जोर दिया गया।

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी से मुलाकात कर कहा कि भारत ने बांग्लादेश में विस्थापितों की मदद करने के लिए पहले से ही 120 करोड़ रूपये खर्च कर दिए हैं। इसके साथ ही इस बैठक में एनआरसी और रोहिंग्या का मुद्दा भी उठाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, भारत की तरफ से बांग्लादेश की हरसंभव मदद के लिए आश्वासन दिया गया। पीएम मोदी और शेख हसीना की मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, धर्मेंद प्रधान और पीयूष गोयल भी मौजूद रहें।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads