गंगा की स्वच्छता को लेकर जहां केंद्र सरकार ने अभियान छेड़ा है, वहीं इंडियन आर्मी भी इस अभियान में पीछे नहीं है। इंडियन आर्मी की 30 सदस्यीय टीम ने गंगा की स्वच्छता का संकल्प लेकर रुद्रप्रयाग से त्रिवेणी घाट तक राफ्टिंग के जरिये लोगों को जागरूक करने का काम किया। टर्म ने आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों के लोगों को गंगा की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए जागरूक किया। त्रिवेणी घाट पर स्पर्श गंगा की टीम ने आर्मी के जवानों का स्वागत किया तथा जवानों के गले में फूल माला पहनाई।
इस मौके पर त्रिवेणी घाट पर संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान आर्मी के मेजर गौरव ने कहा कि 2 अक्टूबर को उन्होंने रुद्रप्रयाग से यात्रा का शुभारंभ किया था। जिसका समापन हुआ है। बताया इस दौरान उन्होंने श्रीनगर देवप्रयाग और रास्ते में पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रुक रुक कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्हें सफाई से संबंधित पेपर वितरित कर भविष्य में गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।स्पर्श गंगा टीम के प्रभारी सरोज डिमरी ने कहा कि उन्हें फक्र है कि सेना के जवान एक तरफ बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे हैं तो दूसरी ओर गंगा की लहरों पर भी रोमांच का सफर करके लोगों को सफाई का संदेश देने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को सेना भी मुमकिन करने में लगी है। अब समय आ गया है कि लोग भी जागरूक होकर मोदी के सपनों को साकार करें।