कोर्ट के आदेश पर देहरादून में फिर अतिक्रमण पर चला डंडा

ब्रेकिंग न्यूज़-
देहरादून: हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनाधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हीकरण व सीलिंग का कार्य पुनः शुरू हो गया है। आज इस अभियान के अन्तर्गत 65 अवैध अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण व 299 अतिक्रमणों का Reverification of Demarcation व 47 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण के कार्य सम्पादित करने के साथ ही अतिक्रमण किये गये 95 भवनों के सीलिंग/पार्किंग स्थलों पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध नोटिस भी जारी किये गये है।
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads