‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन देश व समाज की सेवा के लिए समर्पित - त्रिंवेंद्र

देहरादून - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा "सेवा सप्ताह" मनाएगी। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता पूरे देश में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करने के साथ ही पर्यावरण से जुड़े विषय को जन-तन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गरीबों और आम लोगों के लिए विकासोन्मुखी नीतियों के कारण प्रधानमंत्री केवल भारत के बल्कि पूरे विश्व के नेता रूप में उभरे हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में ‘सेवा सप्ताह’ के अंतर्गत कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे। वे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले और उन्हें फल वितरित किए। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित चिकित्सकों से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन देश व समाज की सेवा के लिए समर्पित है। इसलिए हम उनके जन्मसप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हैं। गरीबों की सेवा करना, स्वच्छता के कार्यक्रम करना, अस्पतालों में भर्ती बीमारों के हाल चाल जानना, उन्हें फल वितरित करना, रक्तदान करना आदि तमाम कार्यक्रम करते हैं। ये बड़ा संयोग है कि उनका जन्मदिन भगवान विश्वकर्मा के जयंती पर है। प्रधानमंत्री जी का जीवन हमें बहुत प्रेरणा देता है।’’
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads