जिलाधिकारी टिहरी ने किया डोबरा चांठी पुल का निरीक्षण

नई टिहरी - जिलाधिकारी डॉ0 वी0 षणमुगम ने निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को पुल निर्माण कार्यो में तेजी लाने के साथ ही अन्य आवश्यक निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि डोबरा-चांठी पुल के दोनों ओर डोबरा एवं चांठी की तरफ सौन्दर्यीकरण कार्य किये जाएं ताकि पुल आकर्षण का केन्द्र भी बने। साथ ही रेलिंग आदि लगाकर सुरक्षात्मक कार्य भी किये जाएं। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भविष्य में पुल के रखरखाव व मरम्मत कार्यों पर होने वाले व्यय को दृष्टिगत रखते हुए पुल से आवाजाही करने वाले वाहनों से यूजर चार्ज लिये जाने की भी प्लानिंग बनायी जाए।

जिलाधिकारी अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एन पी सिंह को टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड़ हेतु राजस्व विभाग से समन्वय बनाकर सर्वे करने व भूमि का चिह्नीकरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चीफ प्रोजेक्टर मैनेजर एसके राय को निर्देश दिये कि जनपद के विभिन्न विभागों में तैनात इंजीनियरों की क्षमता विकसित करने के लिए उन्हें डोबरा-चांठी पुल का स्थलीय निरीक्षण करवाते हुए पुल निर्माण में आयी तकनीकी दिक़्क़तों एवं तकनीकी कमियों को दूर करने के लिए हुए प्रयासों से अवगत कराया जाए। साथ ही आईआईटी रुड़की व अन्य इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र-छात्राओं व प्रोफेसरों को भी क्षमता विकसित करने के मकसद से डोबरा-चांठी पुल निर्माण की तकनीकी का अवलोकन कराया जाए।
    चीफ प्रोजेक्टर मैनेजर एसके राय ने बताया कि निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल की कुल लम्बाई 725 मीटर है जिसमें 440 मीटर सस्पेन्शन ब्रिज हैं तथा 260 मीटर आरसीसी डोबरा साईड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साईड है। पुल की कुल चौड़ाई में 07 मीटर है जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 (साढ़े पांच) मीटर है जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है। फुटपाथ पुल के दोनों ओर बनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि पुल में 176 डेक प्लेट बिछ गयी हैं तथा शेष कार्य प्रोफाईलिंग, टेन्सिनिंग आॅफ सस्पेन्डर, रेलिंग, हैण्ड रेलिंग, फुटपाथ, पेंटिंग, मैस्टिंग व लो टेस्ट होना है जो कि मार्च 2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर लोनिवि से चीफ प्रोजेक्टर मैनेजर एस के राय, अधीक्षण अभियन्ता एन पी सिंह, ई ई के एस असवाल, असिसटेंट प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक कुमार व सन्नी पालीवाल, कन्सल्टेंट ब्रिज इंजीनियर एके चौधरी, कांट्रेक्टर आर एस यादव, जिलाधिकारी के वैयक्तिक अधिकारी आदि मौजूद थे।
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads