वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी ने ली मासिक अपराध समीक्षा बैठक

पौड़ी- (ब्यूरो) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पौड़ी की अध्यक्षता में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में आगामी पंचायत चुनाव, व अपराधों की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिये गए। गोष्ठी में मौजूद सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनकी विभागीय, व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनका निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सम्मेलन के उपरांत मासिक अपराध गोष्ठी में विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी। सभी थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण,  सम्मन-वारन्टों की शत प्रतिशत तामीली,  लम्बित मालों आदि का शीघ्र निस्तारण करने, वाहनों की चैकिंग के दौरान ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।
नशा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे नेपाली/बाहरी व्यक्ति, किराएदार, फड़-फेरी वाले एवं संदिग्ध व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन किया जाये तथा समाज से अवैध नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम हेतु समस्त थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत नशे के प्रति जन-जागरुकता अभियान चलाकर नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही, आगामी पंचायत चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी अभी से अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चुनावों से सम्बन्धित असमाजिक तत्वों एवं उनसे अनावश्यक रूप से उत्पन्न की जाने वाले मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads