रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बचे 34 यात्री, हाइवे पर फिसली बस ।
नई टिहरी/कंडीसौड
हरिद्वार से गंगोत्री जा रही परिवहन निगम की बस कंडीसोड के पास दुर्घटनाग्रस्त होते बची। बस में 34 यात्री सवार थे। इससे एक घंटे तक हाईवे बाधित रहा। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में जेसीबी से बस को खींच कर किनारे करने के बाद हाईवे सुचारू हो पाया। बस के पैराफिट पर टकराने से टंकी तो फट गई, लेकिन बस इसमें अटक गई। ऑलवेदर रोड निर्माण में लगी ठेकेदार कंपनी द्वारा पहाडी़ से कटिंग कर मलबा हाईवे पर जमा कर सड़क बिल्कुल संकरी कर दी गई है। मलबा नहीं उठाने और पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण भारी धूल से चालक को सड़क का सही अनुमान नहीं लग पाया। । बस के संकरी सड़क में फंसने से हाईवे बाधित हो गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे बीआरओ के अधिकारी और राजस्व निरीक्षक ने निर्माणदायी ठेकेदार की दो जेसीबी मशीनों से क्षतिग्रस्त बस को हटाया गया। बस की सवारियों को परिवहन निगम की अन्य बसों से गंतव्य को रवाना किया गया। एक घंटे बाद हाईवे खुलने पर यातायात सुचारू हो पाया। लोगों में ठेकेदार कंपनियों की लापरवाही और लोगों की जान खतरे में डालने के प्रति भारी आक्रोश है। मौके पर राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत के साथ ही बीआरओ के जेई अनुपम व्यास ने ठेकेदार कंपनी को कटिंग का मलबा नियमित डंपिंग जोन में डालने, हाईवे सुचारू रखने और नियमित पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं।