नई टिहरी- (ग0 नि0 ब्यूरो) टीएचडीसी हाइड्रो पॉवर अभियांत्रिकी संस्थान के शिक्षणेतर कर्मचारियों ने प्रभारी निदेशक के खिलाफ मोर्चा खोला है ।संस्थान के कर्मचारियों का 12वें दिन धरना जारी रहा। उनका कहना है कि संस्थान द्वारा नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा किया है जिसकी जांच हो था अन्य मांगों का भी निस्तारण हो। लगातार 12 दिनों की हड़ताल के बाद अब कर्मचारी प्रभारी निदेशक को हटाने की जिद्द पर अड़ गए हैं।
धरने को स्थानीय लोगों एवं प्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है। प्रताप नगर के पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने कल धरना स्थल जाकर कर्मचारियों को समर्थन दिया।उन्होंने तकनीकी विश्व विद्यालय के कुल सचिव से फोन वार्ता कर समस्याओं का तत्काल हल निकालने को कहा। नेगी ने कहा कि कर्मचारियों का 12 दिनों से धरना चल रहा है और विश्व विद्यालय व कॉलेज प्रबंधन मौनी बाबा बनकर बैठा है। संस्थान के प्रभारी निदेशक ने आंदोलनकारी कर्मचारियों को मेल के द्वारा समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया लेकिन कर्मचारियों ने माँगे स्वीकार न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।