त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी टिहरी ने टीम के साथ किया कई विकास खण्डों का दौरा

नई टिहरी- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर वी षणमुगम एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत व मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने संयुक्त रूप में विकासखंड जाखणीधार, चंबा व भिलंगना मैं मतदान से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ज्ञातव्य है कि इन विकास खंडों में 5 अक्टूबर को प्रथम चरण के मतदान संपन्न कराए जाने हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने समस्त विकास खंडों के रिटर्निंगऑफिसर के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मतदान की तैयारियों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने समस्त रिटर्निंग ऑफिसर को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों में मतदान से पूर्व सुरक्षा के साथ ही अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं / सुविधाओ को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रथम चरण के मतदान में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाय । वही किसी भी समस्या को आपसी समन्वय से टीम भावना से कार्य करते हुए निपटाये।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads