नरेंद्र नगर (गद निनाद संवाददाता)
पालिका अध्यक्ष एवं मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार की अध्यक्षता में सांस्कृतिक समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में है मेला समिति के पदाधिकारी सदस्य एवं स्थानीय विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद थे। पंवार ने कहा की मेले हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च वर्ग( तीन वर्गों )में आयोजित कराए जाएंगे। सांस्कृतिक में ऐच्छिक 12 से 15 मिनट तथा अनिवार्य 8 से 10 मिनट के भीतर संपादित होंगे उक्त कार्यक्रमों में14-14 प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। एक विद्यालय दो कार्यक्रम प्रदर्शित कर सकेगा। मेले के उद्घाटन का आकर्षण झांकी कार्यक्रम भी तीन वर्गों में प्राथमिक,माध्यमिक तथा उच्च वर्ग मैं आयोजित होगी। झांकी के साथ ही फैंसी शो भी आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को 51 सौ, द्वितीय स्थान पाने वाले को 21 सौ और तृतीय स्थान पाने वाले को 11 सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
इस बार मेले का खास आकर्षण पहाड़ी परिधानों से सुसज्जित लिबास वेशभूषा का प्रदर्शन भी होगा इसमें प्रथम विजेता को 11 हजार, द्वितीय को 51 सौ, तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 21सौ की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालयों द्वारा प्रदर्शित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगितात्मक होंगे। 29 सितंबर को मेले का उद्घाटन भव्य झांकियों द्वारा होगा जबकि 30 सितंबर को खेलों का उद्घाटन होगा। 1अक्टूबर को कला उत्सव 3 को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज तथा 4 अक्टूबर को विज्ञान ड्रामा आयोजित किया जाएगा।