दिल्ली -(ब्यूरो)
नया मोटर वाहन एक्ट आने के बाद से चालान को लेकर अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं।कुछ दिन पहले उत्तराखंड के कुमायूं में के कर का 35 हजार का चलन काटने का मामला सामने आया था बाद में ले दे कर 15हजार में मामला निपटाया गया।
अब दिल्ली में एक स्कूटी का भारी भरकम चालान होने का मामला सामने आया है। स्कूटी का 33 हजार रुपये का चालान किया गया है। स्कूटी मालिक ने कोर्ट में चालान जमा कर दिया है। चालान की पर्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्कूटी पर प्रेस लिखा हुआ था। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्कूटी का चालान साकेत इलाके में किया गया है। एएसआई वेद प्रकाश ने जे-ब्लाक, साकेत में स्कूटी चालक विशाल को रोका था। चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और खतरनाक ढंग से वाहन चला रहा था। बहुत ही मुश्किल से उसे काबू किया गया। चालक के पास स्कूटी के न तो कोई कागजात थे न ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था। आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया।