सिंगापुर, एएनआइ। सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में जापान की राजधानी टोक्यो शीर्ष पायदान पर है जबकि इस सूची में मुंबई 45वें और दिल्ली 52वें नंबर पर है। हालांकि व्यक्तिगत सुरक्षा की बात करें तो मुंबई जहां 37वें तो दिल्ली 41वें नंबर पर है। इन शहरों का चुनाव पांच महाद्वीपों के 60 देशों के बीच में सेS हुआ। सूची के पहले 10 पायदान पर एशिया प्रशांत क्षेत्र के छह शहरों को स्थान मिला है।