रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है - सीमा कृशाली

नई टिहरी- (ग0 नि0ब्यू रो) - इंजीनीयर्स डे पर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की ओर से रविवार को अस्पताल बौराड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 44 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष टिहरी सीमा कृषाली ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे किसी भी व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है। शिविर में काफीसंख्या में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सदस्यों ने प्रतिभाग कर 44यूनिटरक्तदान किया। लोगों को भी रक्तदान के लिए जागरूक किया गया।महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह नेगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इंजीनिसर्य डे की जानकारी दी। इस मौके पर लोनिवि निर्माण खंड के ईई केएस असवाल, नीरज नौटियाल, देवेश मोहन सेमवाल, महावीर राणा, संजय भारद्वाज, अनूप रावत, निर्मल नेगी, अरूण उनियाल, प्रवीन मंमगाईं,मोहम्मद आमिर,रविकांत कोठियाल, ज्योति रावत, महक सिंह सैनी उपस्थित रहे।
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads