टिहरी - (ग0 नि0 ब्यूरो) उत्तराखंड में आज भी कई हस्तियां ऐसी हैं जो उत्तराखंड से बाहर रहकर भी उत्तराखंड की पहचान बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। एक ऐसे ही कर्मठ समाज सेवी श्री ओमप्रकाश भट्ट जी भी हैं। अभी विगत दिनों उत्तराखंड मानव कल्याण समिति चंडीगढ़ ने उत्तराखंड के 31 लोगों को जिनका की समाज में अलग-अलग पहलुओ पर सराहनीय योगदान रहा को "उत्तराखंड गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया।
इनमें रुद्रप्रयाग जिले से स्वच्छ एवम कर्मठ प्रशासनिक छवि के लिये जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल तथा सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वच्छ राजनीतिक छवि के उभरते राजनेता के रुप में ग्राम मणिगुह निवासी ओमप्रकाश भट्ट जो वर्तमान में हरियाणा भाजपा सरकार में उत्तराखंड प्रकोष्ठ के संयोजक हैं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। श्री भट्ट ने हरियाणा ही नहीं राजस्थान में भी उत्तराखण्डियों को नई पहचान दिलाई है।उत्तराखंड मानव कल्याण समिति चंडीगढ़ का यह कार्य वाकई सराहनीय है।