पंचायत सामान्य निर्वाचन एक दिवसीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहें कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी

नई टिहरी 18 सितम्बर 2019  - जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डाॅ0 वी0 षणमुगम ने जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के 17 सितम्बर को नई टिहरी के बौराड़ी स्थित नगर पालिका हाॅल में आयोजित हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहें कुल 18 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन 18 कार्मिकों में से 4 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हैं। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस दिया है कि वे दो दिन के भीतर व्यक्तिगत रूप से नई टिहरी स्थित पंचास्थानि चुनावालय में उपस्थित होकर आदेशों की अवेहलना के कारण स्पष्ट करें, अन्यथा उनके विरुद्ध प्राथमिकि (एफआईआर) दर्ज करायी जायेगी।  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कार्मिक जिन्हें निर्वाचन में जोनल मजिस्ट्रेट का दायित्व दिया गया है में अशोक कुमार अधीक्षण अभियन्ता एडीबी वृत लोनिवि, पीके गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता निर्माणखण्ड उ0पेय0नि0, डाॅ0 मनमोहन सिंह नेगी एसोसिएट प्रोफेसर एचएनबीयू स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल व नारायण सिहं खोलिया अधिशासी अभियन्ता निर्माणखण्ड लोनिवि चम्बा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

वहीं जिन्हें निर्वाचन में सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व दिया गया है में पंकज उप्रेती उप शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड नरेन्द्रनगर, डॉ0 निशान्त भट्ट असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय स्नातक महाविद्यालय नई टिहरी, नितेश गौरव सैनी सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवाई, डाॅ0 प्रताप सिंह बिष्ट असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी, योगेन्द्र प्रसाद देवराड़ी सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड नई टिहरी, अरूण सीनियर इंजीनियर टीएचडीसी, रितेश शर्मा सीनियर इंजीनियर टीएचडीसी, विजयपाल सिंह रावत सीनियर इंजीनियर टीएचडीसी, यशवीर सिंह उप शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड जौनपुर, डाॅ0 सुधीर कुमार चतुर्वेदी असिस्टेंट प्रोफेसर एचएनबीयू स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल, डाॅ0 अलोक कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफेसर एचएनबीयू स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल, शशिकान्त अन्थवाल बीईओ भिलंगना, चन्द्र सिंह रावत सहायक अभियन्ता ग्रानिवि घनसाली व आशीष कुमार सिंह सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads