टिहरी झील में लगेगा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट- मुख्यमंत्री


19 सितम्बर 2019 देहरादून (गढ़निनाद ब्यूरो)

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी झील में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने की घोषणा की है। बैठक में सर्वे कार्य के लिए स्थल निर्धारण को एक समिति का गठन किया गया। समिति में उरेडा, मत्स्य विभाग, पर्यटन, नागरिक उड्डयन तथा टीएचडीसी के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। बैठक में बताया गया कि टिहरी पॉवर हाउस से 3 किमी का क्षेत्र प्रतिबंधित श्रेणी में आता है। प्रतिबंधित क्षेत्र के बाद पर्यटन गतिविधियां संचालित होती है। डोबरा चांठी पुल निर्माण के बाद इस क्षेत्र में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का सर्वे किया जाएगा।टिहरी झील में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट के सर्वे का कार्य करने वाली कंपनी इस संबंध में विभागीय संस्तुतियों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी।
बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए छोटे छोटे बांधों और झीलों पर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने की संभावना भी तलाशी जा रही है

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads