उत्तराखंड में नाक के रास्ते आंख का पहला सफल आपरेशन

देहरादून। सुनने में अजीब जरूर लगेगा मगर दून हॉस्पिटल के ई एन टी चिकित्सक डॉ हिमांशु काला ने  नाक के जरिए एक युवक के आंखों का सफल ऑपरेशन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है

डॉक्टर काला ने बताया कि इस तकनीकी से किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होती और यह इस प्रकार का उत्तराखंड का की परेशानी नहीं होती और यह इस प्रकार का उत्तराखंड का पहला ऑपरेशन है। ऑपरेशन है।
प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में डॉ हिमांशु काला ने बताया कि दून निवासी एक 33 वर्षीय युवक को सीढ़ी में गिरने की वजह से बाई आंख से दिखाई देना बंद हो गया था। वह युवक विभिन्न एंटी विशेषज्ञों के पास इलाज के लिए गया लेकिन उसे निराशा हाथ लगी बल्कि कईयों ने तो यह भी कह दिया कि उसकी आंखों की रोशनी कभी वापस नहीं आ सकती।

डॉ0 काला के मुताबिक यह मामला जब उनके पास आया तो उन्होंने जरूरी उपचार एवं जांच के पश्चात आंखों का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।उन्होंने युवक के नाक के रास्ते नस का उपचार कर ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद अगले दिन ही मरीज को दिखना शुरू हो गया। 
garhninad@gmail.com

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads