पशु पालन विभाग अल्मोड़ा द्वारा स्वयं सहायता समूह को सहायता

दिनांक 12/09/2019 को एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना, ताड़ीखेत अल्मोड़ा के द्वारा गठित पांच  सहकारिताओं के नौ असहाय उत्पादक समूह के 52 सदस्यों को SCP योजना के अंतर्गत रानीखेत पशुपालन विभाग से डॉ0 ममता मैडम जी द्वारा समूह सदस्यों को 1200 मुर्गी के चूजे, मुर्गी दाना और मुर्गी जाली वितरण की गयी साथ ही डॉ0 ममता मैडम जी द्वारा मुर्गी के चूजे की शुरुआत मे किस प्रकार से देख -रेख की जाए उसके बारे मे समूह सदस्यों को जानकारी दी गयी

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads