विभिन्न दुर्घटनाओं में तीन की मौत कई घायल

नई टिहरी/देवप्रयाग/विकास नगर

उत्तराखंड में वाहन दुर्घटनाओं में कमी आने का नाम नही के रही। देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिद्वार से देवप्रयाग की ओर जा रही टैक्सी देवप्रयाग से 10 किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें वाहन चालक व एक बुजुर्ग की जान चली गयी तथा 8 घायल हो गये।घायलों का सी एच सी देवप्रयाग में इलाज चल रहा है। वहीं चम्बा पी डब्ल्यू डी के पास आलवेदर रोड़ में काम कर रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन लोग घायल हो गये जिनका जिला अस्पताल बौराड़ी में इलाज चल रहा है।

उत्तरकाशी में धौंतरी कमद मोटर मार्ग पर कार खड्ड में गिरने से कार चालक की मौत हो गई एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को कार शाम साढ़े 5 बजे के करीब कमद गॉंव के पास 50 फ़ीट गहरे खड्ड में जा गिरी। विकास नगर में दून-पांवटा हाई वे पर मंगलवार को ही एक कार शक्ति नहर में है गिरी। कार में कितने लोग थे अभी कुछ पता नही चल पाया है। खोजबीन जारी है।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads