पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली: (ब्यूरो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की, जिसके दौरान उन्होंने अपने राज्य में लंबित परियोजनाओं के मुद्दे उठाए।उन्होंने कहा, "मैंने दुर्गा पूजा के बाद पीएम को दीचा पचमी के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है।"

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उनकी सरकार ने बंगाल में हाल के वर्षों में जो किया है, उस पर उन्होंने कागजात दिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि बनर्जी ने अपनी मुलाकात के एक दिन पहले कोलकाता निर्मित मिठाई पीएम मोदी के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर पहुंचाई थी।

पीएम के साथ उनकी मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाला मामले में पूछताछ के लिए उनके करीबी सहयोगी और कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पीएम के साथ ममता की मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में तीव्र अटकलों को तेज कर दिया है।" राज्य के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसे अपने करीबी माने जाने वाले पुलिस अधिकारी को बचाने के लिए उग्र बंगाल के नेता की "आखिरी-खाई बोली" के रूप में करार दिया।जहां सीबीआई कुमार से पूछताछ करना चाह रही है, वहीं बनर्जी कुमार के आवास पर सीबीआई टीम के विरोध के लिए खुद 'धरना' पर बैठी थीं। 2,500 करोड़ रुपये के शारदा चिट फंड घोटाले में एक पोंजी योजना शामिल थी जिसमें छोटे निवेशकों और गरीब लोगों को खगोलीय रिटर्न के वादों के साथ धोखा दिया गया था। जब धोखाधड़ी सामने आई, तो कई पीड़ितों ने आत्महत्या कर ली।

घोटाले की जांच में कई शीर्ष तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं का नाम घसीटा गया है, जिसमें सांसद शताब्दी रॉय और पूर्व सांसद कुणाल घोष शामिल हैं। टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन को जांच एजेंसी द्वारा मामले में पूछताछ की गई है।ममता बनर्जी को केंद्र सरकार और पीएम मोदी का घोर विरोधी माना जाता है।

लोकसभा चुनाव में यह विरोध चरम पर पहुंच गया था। ममता ने मोदी को पीएम तक मानने से इन्कार कर दिया था। वह उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं गई थी। वहीं पीएम से मुलाकात को लेकर भाजपा ने ममता पर निशाना साधा है।ममता बनर्जी ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। उनका कहना है वह पीएम से मुलाकात के दौरान बंगाल के हितों की बात रखेंगी। इसमें राज्य का नाम बदलना, बैंकों का विलय, एयर इंडिया, बीएसएनल जैसे मुद्दे शामिल हैं।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads