जौनपुर के नैनबाग स्थित सरदार सिंह राजकीय इण्टर कालेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन:79 शिकायतें दर्ज45 का मौके पर निस्तारण

नई टिहरी/ नैनबाग-  विकासखण्ड जौनपुर के नैनबाग स्थित सरदार सिंह राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 79 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 45 शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। जनता दरबार से पूर्व जिलाधिकारी ने शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टालों का भी निरीक्षण किया।
नैनबाग में आयोजित शिविर में समस्याएं सुनते डीएम डा. वी षणमुगम।नैनबाग
शिविर में अधिकांश शिकायतें सड़क, पेयजल व संचार से सम्बन्धित थी। ग्राम पंतवाड़ी एवं बीरोड के ग्रामीणों ने क्षेत्र में सिंचाई नहर की सफाई न होने के कारण धान की फसल न बोई जाने की शिकयत की जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार जेएस राणा व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शनिवार तक सम्बन्धित क्षेत्र के ग्रामीणों को साथ में ले जाकर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। ग्रामसभा मोगी के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा गत 5 वर्ष में कराये गये निर्माण कार्यो की जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत ली तथा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अनियमितता पाये जाने सम्बन्धी दस्तावेजों को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा अनियमितता पाये जाने के उपरान्त कार्यवाही न किये जाने पर नारजगी व्यक्त करते हुये जिला विकास अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके अलावा सम्बन्धित ग्रामीणों के द्वारा मोगी गांव में चल रहे जलागम के कार्यो की भी जांच की मांग की गयी। ग्राम म्याणी के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा वी.बी. मोटर मार्ग के किमी 79 पर स्वान म्याणी जाखधार में निर्माणधाीन बाई पास मोटरमार्ग से क्षतिग्रस्त खेतों के मुआवजे की मांग पत्र पर जिलाधिकारी ने लोनिवि थत्यूड़ के अधिशासी अभियन्ता को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्रामसभा श्री कोट के दीपेन्द्र  सिंह बिष्ट सहित क्षेत्र के अन्य लोगों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख समस्या रखी की इस क्षेत्र में छात्र यूटीलिटी पर लटकर विद्यालय जाते हैं क्योंकि विद्यालयों और गांवों की दूरी अधिक है तथा इस रूट पर बहुत कम वाहन है जो कि सुबह चले जाते है और देर सांय लौटते है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र की जनता को वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के सम्बन्ध में बताते हुये इस योजना से वाहन संचान का लाभ लेने की बात कही गयी।
 इस अवसर पर शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 3 स्थायी निवास प्रमाण पत्र, दस आय प्रमाण पत्र, 13 चरित्र प्रमाण पत्र तथा 16 जाति प्रमाण पत्र बनाये गये। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 98 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। समाज कल्याण विभाग के द्वारा लगाये गये स्टाल में 4 दिव्यांग पेंशन आवेदन, 3 विघवा पेंशन तथा 1 आवेदन वृद्धवस्था पेंशन हेतु प्राप्त हुआ। शिविर में जिलाधिकारी द्वारा इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी बालिकाओं को नन्दा गौरा कन्याधन योजना के तहत रूपये 51 हजार के चैक वितरित किये।
        इस अवसर पर डीएफओ मसूरी वन प्रभाग कहकासा नसीम, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ज्वाॅंठा, जिला शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट, महाप्रबन्धक उद्योग महेश प्रकाश, पंचायतराज अधिकारी आरएस असवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, ईई जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल, एआरटीओ आनन्द जयसवाल आदि उपस्थित थे।
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads