NSA अजित डोभाल का खुलासा, घुसपैठ की फ‍िराक में हैं 230 पाकिस्‍तानी आतंकी

NSA अजित डोभाल का खुलासा, घुसपैठ की फ‍िराक में हैं 230 पाकिस्‍तानी आतंकी


Publish Date:Sat, 07 Sep 2019 01:13 PM (IST)
NSA अजित डोभाल का खुलासा, घुसपैठ की फ‍िराक में हैं 230 पाकिस्‍तानी आतंकीनई दिल्‍ली, एएनआइ। राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने शानिवार को खुलासा किया कि 230 पाकिस्‍तानी आ‍तंकियों की पहचान हुई है जो भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। कुछ पाकिस्‍तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है जिन्‍हें पकड़ लिया गया है। उन्‍होंने यह भी बताया कि पाकिस्‍तान आतंकवाद के जरिए जम्‍मू-कश्‍मीर में समस्‍याएं पैदा करने की कोशिशें कर रहा है। हम पाकिस्‍तानी आतंकियों से जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads