*चमोली-पिथोरागढ़ में 3 जगह फटा बादल, रेस्क्यू जारी तबाही की पहली तस्वीर !*
चमोली/पिथौरागढ़- उत्तराखंड के लिए शुक्रवार की रात क़यामत के रूप में सामने आई है. गढ़वाल के चमोली और पिथोरागढ़ में 3 अलग अलग जगह बादल फटने से भारी नुकसान की सूचना है. SDRF और स्थानीय प्रशासन मौके पर रेस्क्यू के लिए पंहुच गया है. शुक्रवार रात की इन तीनों घटनाओं में कुल 2 मौत हो चुकी हैं, जबकि 9 से 10 मकानों को भारी नुकसान हुवा है. SDRF से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले में गोविंदघाट और थराली में बादल फटने की सूचना है. गोविंदघाट में करीब आधे दर्जन गाड़ियों के दबे होने की सूचना है. वहीँ बादल फटने की थराली क्षेत्र के गुडंम स्टेट क्षेत्र से पहली तस्वीर आई है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि थराली के तलवाड़ी में रात 9 बजे से ही बारिश शुरू हो गयी थी.
स्थानीय जानकारी के अनुसार गुडंम स्टेट निवासी आंनद सिंह बिष्ट और वीरेंद्र सिंह का सबसे ज्यादा नुकसान हुवा है. इसके अलवा यहाँ दो गोशाला के टूटने से मवेशियों को भी चोटें आई हैं. इसके अलवा पिथौरागड़ में नाचनी क्षेत्र बंसबगड और तिमटिया में बादल फटने से 3 से 4 भवन क्षति ग्रस्त हुए है, घटना में 1 पुरूष और 1 महिला की मृत्यु हुई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने DM चमोली और DM पिथोरागढ़ से बात कर प्रभावितों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं साथ ही रेस्क्यू में तेजी लाने के लिए भी कहा है.
साभार:- पोस्टमैन इंडिया पोर्टल_