तीन बाइक सवार लड़कों को एक ट्रेक्टर ट्राली ने कुचल डाला

देहरादून - (संवाददाता गढ़ निनाद समाचार) 12 सितम्बर रात्रि लगभग 10 बजे छोटा भारूवाला क्लेमेंट टाउन में तीन बाइक सवार लड़कों को एक ट्रेक्टर ट्राली ने कुचल डाला। ग्रामीणों ने आनन फानन में तीनों को नजदीकी वेलमेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहाँ एक लड़के के सर में चोट लगी होने के कारण हालत नाजुक बनी हुई है। हॉस्पिटल में एकत्रित स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन बंद होने के बावजूद इलाके में रात भर ट्रालियां चलती रहती है। हॉस्पिटल से गुस्साए कुछ लोग रिपोर्ट लिखवाने थाने चले गए थे। सरकार के तमाम दावों के बाबजूद प्रशासन खनन माफियाओं पर लगाम कसने में फिस्सड्डी साबित हो रहा है।आये दिन इस प्रकार की घटनाएं घटित होती रहती हैं।
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads