देहरादून ब्यूरो
त्रिंवेंद्र कैबिनेट की आज होने वाली वाली बैठक पर शायद पंचायत चुनावों की आचार संहिता का ग्रहण लग गया है।इस महत्वपूर्ण बैठक में जलनीति, भू सर्किल रेट ,मुख्यमंत्री राहत कोष में संशोधन ,रिक्त पदों पर भर्ती तथा कुछ विभागीय सेवा नियमावलीयों में संशोधन प्रस्ताव रखे जाने थे । यही नही मुख्यमंत्री जी का विदेश दौरा भी रद्द किया गया है ।
13 सितम्बर को आचार संहिता लागू होने के बाद से इस बात की आशंका पहले ही व्यक्त की जा रही थी सम्भवतः अब यह बैठक पंचायत चुनाव परिणामों के बाद ही होगी।