कोटद्वार: गढ़ निनाद ब्यूरो
विकास खंड पोखड़ा के अंतर्गत मां नंदा देवी सेवा संगठन की ओर से गांव में 27 वर्ष बाद मां नंदा का पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में पाली गांव प्रवासियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने पहुंचे प्रवासियों ने मां नंदा से परिवार और देश के लिए सुख-शांति की कामना की। गांव में लंबे समय बाद हुए सामूहिक पूजन कार्यक्रम से चहल-पहल बनी रही। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ग्रामीणों ने अपने खंडहर हो चुके मकानों की मरम्मत भी कराई ।
मां नंदा का पूजन अनुष्ठान करने लिए बड़ी संख्या में प्रवासी अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं। पूजन में परंपरागत बलि प्रथा का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया। अनुष्ठान के माध्यम से नई युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिला।