- नए मोटरयान अधिनियम के आलोक में परिवहन विभाग ने बेशक कंपाउंडिंग की नई दरों का प्रस्ताव तैयार कर दिया है, लेकिन जरूरी नहीं कि सरकार उसके प्रस्ताव को जस का तस स्वीकार कर ले।
नए मोटरयान अधिनियम के आलोक में परिवहन विभाग ने बेशक कंपाउंडिंग की नई दरों का प्रस्ताव तैयार कर दिया है, लेकिन जरूरी नहीं कि सरकार उसके प्रस्ताव को जस का तस स्वीकार कर ले। कैबिनेट की बैठक में नए मोटरयान अधिनियम के क्रियान्वयन और उसके बारे में जन जागरूकता को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है । परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक कंपाउंडिंग की नई दरों का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इस प्रस्ताव में कंपाउंडिंग शुल्क की दरों को दो से पांच गुना तक करने का प्रस्ताव है। लेकिन प्रस्ताव पर अंतिम मुहर कैबिनेट को लगानी है। नए एक्ट के संबंध में पूछे जाने पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि यह विषय कैबिनेट की बैठक में लाया जा रहा है। बैठक में नए एक्ट पर विचार होगा। उनके मुताबिक, ‘नए अधिनियम को लेकर जनता को जागरूक करने की भी आवश्यकता है। बैठक में इस मसले पर विचार होगा। सुरक्षित यातायात व्यवस्था अधिनियम का मूल मकसद है। लेकिन नया कानून होने से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है।’ सूत्रों की मानें तो कैबिनेट की बैठक में सरकार कंपाउंडिंग शुल्क की प्रस्तावित दरों में कमी का निर्णय ले सकती है।