स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने राजनाथ सिंह

नई दिल्ली - 19 सितम्बर 2019

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एल सी ए) तेजस में आज गुरुवार को बेंगलुरु में एलएएल हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इस तेजस को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है। तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले राजनाथ सिंह पहले रक्षा मंत्री हैं। उड़ान भरने से पहले भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने राजनाथ सिंह को इसका ब्यौरा दिया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार बुधवार को रक्षा मंत्री स्वदेश निर्मित तेजस के विकास में शामिल रहे अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने कहा, "इससे इन विमानों को उड़ा रहे भारतीय वायु सेना के पायलटों का मनोबल भी बढ़ेगा।"

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads