देहरादून/टिहरी
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र मोहन उनियाल का बुधवार को निधन हो गया। मसूरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने डोईवाला विधानसभा से विधायक का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। निधन का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में लोग झंडा मोहल्ला स्थित उनके आवास पर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की।
गुरुवार को उनके आवास से लक्खीबाग श्मशान के लिए उनकी अंतिम यात्रा रवाना होगी। छात्र जीवन के बाद से वीरेंद्र मोहन उनियाल राजनीति में सक्रिय रहे। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी वीरेंद्र मोहन उनियाल के निधन पर गहरा दुख जताया है।