कचहरी परिसर देहरादून में शनिवार को निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर

विशेष सूचना - आज शनिवार 14 सितम्बर 2019 को शहीद स्मारक, कचहरी परिसर, देहरादून में पितृ पक्ष श्राद के अवसर पर शहीद राज्य आंदोलनकारीयों की स्मृति में उनको श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी है।  साथ ही शहीदों के श्रद्धासुमनस्वरूप आम जनता के लिए नेत्र संस्थान श्री आई केयर द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। संस्थान के डॉक्टर बृज भूषण, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं संस्थापक निदेशक - श्री आई केयर की टीम द्वारा - कंप्यूटर द्वारा नज़र की जाँच, चश्में की जाँच, आँखो के प्रेशर की जाँच, आँखो के पर्दों की जाँच निःशुल्क की जायेगी। 
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads