नई टिहरी - (गोविन्द पुण्डीर) टिहरी झील को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने व पर्यटन को विकसित करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने क़वायद तेज कर दी है।सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में भूमि अधिग्रहण तेज करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि।।मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा में पर्यटन विभाग को झील के चारों ओर335 करोड़ की लागत से 234.6किमी0 लम्बी डबल लेन रिंग रोड बनायी जानी है।
टिहरी झील के चारों ओर होगा रिंग रोड का जलाशय को पर्यटन विकास एवं साहसिक जल क्रीडा को विश्वस्तरीय स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर बैठक हुई। इसमें झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण करने पर चर्चा हुई।...
जावलकर ने कहा कि रिंग रोड न होने से पर्यटन को विकसित किये जाने में दिक्कत हो रही है ।लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा के अनुसार रिंग रोड की कुल लम्बाई 234.60 है जिसमें 142.20 किमी0सिंगल लेन, 38.40किमी01.5लेन निर्मित होनी है।प्रस्तावित मार्ग में4 सेतु बनाये जाएंगे।प्रथम चरण कज लागत 8.81करोड़ और दूसरे चरण में 326.14करोड़ का आगणन तैयार किया गया है।