जिलाधिकारी ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक

नई टिहरी - शासी परिषद जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास की बैठक जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम की अध्यक्षता में कलक्टेªट स्थित उनके कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा 40 से अधिक योजनाओं के प्रस्ताव जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिये रखे गए। जिनमें से स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, पेयजल, पौधरोपण, आपदा प्रबन्धन, वायु प्रदूषण मापक आदि से सम्बन्धित प्रस्ताव शामिल है। इन प्रस्तावों को शासी परिषद जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के अध्यक्ष एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेगा जिन पर विचार करने के बाद अध्यक्ष श्री रावत द्वारा सहमति प्रदान की जायेगी। शासी परिषद जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के सदस्य सचिव डाॅ0 दीपेन्द्र चन्द ने बताया कि जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्वीकृत योजनाओं एवं उनकी प्रगति को सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना पोर्टल (पीएमकेकेकेवाई पोर्टल) पर भी दर्शाया जायेगा।

     बता दें कि जिला खनिज फाउण्डेशन अशंदान जो जनपद के खनिज राॅयल्टी का 25 प्रतिशत होता है से जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास एवं जन कल्याणकारी कार्य किये जाते है। जिला खनिज फाउण्डेशन अशंदान रूपये 2 करोड़ 43 लाख है जिससे जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों में जनकल्याणकारी कार्यो के प्रस्ताव तैयार किये गये हैं।
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads