आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की दी जानकारी

चंबा (टिहरी) - गुरुवार 12 सितम्बर को राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्य आयुष मिशन देहरादून के तत्वावधान में थौलधार विकास खंड के रामगढ़ में आयुर्वेदिक चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की जानकारी दी गई। इस मौके पर नोडल अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय काफलपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी  डॉ. दिनेश जोशी, विशेषज्ञ चिकित्सक सत्यवीर सिंह रावत और डॉ. दुर्गा प्रसाद कोठियाल ने लोगों स्वास्थ्य का परीक्षण किया और बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी गई। उपस्थित लोगों को बताया गया कि आयुर्वेदिक पद्धति से किस बीमारी का किस तरह की दवा से इलाज किया जा सकता है। उन्हें गठिया, जोड़ों का दर्द, रक्तचाप संबंधी समस्याओं के बारे में बताकर उपचार के तरीके भी बताए गए। डॉ0 सत्यवीर रावत ने बताया कि आधुनिक जीवन शैली के कारण मधुमेह, वात, गठिया आदि बीमारियाँ हो जाती हैं, जिनका इनका इलाज आयुर्वेद से संभव है। डॉ0 दुर्गा प्रसाद ने बर्तमान में संक्रामक बीमारियों की जानकारी दी और साथ ही आयुर्वेद इलाज के तरीके भी बताए।
नोडल अधिकारी  डॉ0 दिनेश जोशी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में पहली बार इस तरह का शिविर आयोजित किया गया और आगे भी शिविर लगाए जाते रहेंगे, साथ ही उन्होंने जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी का आभार भी व्यक्त किया। शिविर के आयोजन में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अतर सिंह तोमर, पूर्व प्रधान भगवान सिंह राणा, बिक्रम सिंह नेगी, सोबत सिंह सजवाण, बचना देवी, पूसी दास, गुरमान सिंह रावत, अनिल राणा, राकेश लाल, ऋषि भट्ट, शीशपाल राणा, शैलेंद्र उनियाल, देवानंद शास्त्री आदि लोगों का सहयोग रहा। शिविर की कार्यकारिणी में शैलेन्द्र उनियाल (फार्मासिष्ट), देवानंद सकलानी, बुद्धि सिंह नेगी, जयानंद सकलानी आदि लोग शामिल रहें।
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads