केदारनाथ और बद्रीनाथ में आर्मी चीफ़ जनरल बिपिन रावत, करेंगे विशेष पूजा- अर्चना

देहरादून ब्यूरो जनरल बिपिन रावत - फोटो : ANI भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए बुधवार को धाम पहुंचेंगे। प्रशासन, मंदिर समिति व तीर्थ पुरोहितों द्वारा उनके धाम आगमन को लेकर जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सेना प्रमुख के बदरीनाथ धाम पहुंचने की पुष्टि की है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जनरल बिपिन रावत देहरादून से आर्मी कैंट हेलीपैड से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा धाम के लिए रवाना होते हुए सुबह 9:20 बजे वीआईपी हेलीपैड पहुंचेंगे।इसके बाद वे धाम में लगभग एक घंटे पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद सुबह 10:50 पर जोशीमठ के लिए रवाना होंगे।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads