19 सितम्बर 2019 - टिहरी-ग.नि.समाचार
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 की तैयारियों को लेकर जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एन आई सी) में जिलधिकारी डॉक्टर वी षणमुगम की अध्यक्षता में कार्मिको से संबंधित प्रथम रेन्डुमाइजेशन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्वाचन में लगे प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी वाहन व्यवस्था को निर्देश दिए कि 20 सितंबर तक समस्त जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट को वाहन अनिवार्यता उपलब्ध करा दें ताकि मतदान से पूर्व सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट प्रत्येक मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा ले सकें।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी मत पेटी प्रशिक्षण को निर्देश दिए कि आगामी 23 से 29 सितंबर तक होने वाले कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारियां पूरी कर लें। जिस पर प्रभारी अधिकारी मत पेटी प्रशिक्षण में बताया कि कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु 23 और मास्टर ट्रेनररो की आवश्यकता होगी। इसके अलावा प्रभारी अधिकारी टेंट /बैरिकेडिंग को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर टेंट/बेरिकेडिंग से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाए।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी मत पेटी ने अवगत कराया कि विकासखंड भिलंगना में 253, जाखणीधार 199, चम्बा 314 और मत पेटियों की आवश्यकता होगी। जिलाधिकारी ने सभी आर ओ को निर्देश दिए कि एमसीसी से संबंधित सूचना निर्धारित प्रारूप पर साये 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से जिला मुख्यालय बनाए गए कंट्रोल रूम प्रभारी को उपलब्ध करा दें।