जनपद चमोली पुलिस का सराहनीय कार्य

*जनपद चमोली पुलिस*
बेजुबान के लिए एक बार फिर देवदूत बन कर आई मित्र पुलिस
कल दिनांक 04/09/2019 को *चाय गांव निवासी रघुनाथ सिंह पंवार उर्फ सरदार* द्वारा चौकी में सूचना दी गई कि अपनी गाय को हाथी पहाड़ पर चुगा रहा था अचानक गाय का पैर फिसल गया और नदी में गिर गयी। जिस पर चौकी द्वारा कोतवाली जोशीमठ को अवगत कराया गया जिसके बाद पुलिस गण तत्काल मौके के लिए रवाना हुए, मौके पर जाकर देखा गया तो नीचे जाने का कोई रास्ता नहीं था जिसके बाद जेपी कंपनी के हाइड्रो मशीन व चौकी कर्मचारियों द्वारा/ गांव के लोगों द्वारा रस्सा बांधकर गाय को सुरक्षित निकाला गया।         
 *स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रंशसा की गई।*
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
Whatsapp  9458322120,
Facebook  chamoli police,
Twitter  @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram  chamoli_police,

YouTube Chamoli police

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads