हिमालय दिवस के अवसर पर हेमवतीनंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि श्रीनगर परिसर के भूगोल विभाग द्वारा जलवायु परिवर्तन से हिमालय पर पड़ने वाले प्रभाव पर विषय गोष्ठी

श्रीनगर गढ़वाल। (ब्यूरो) हिमालय दिवस के अवसर पर हेमवतीनंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि श्रीनगर परिसर के भूगोल विभाग द्वारा जलवायु परिवर्तन से हिमालय पर पड़ने वाले प्रभाव विषय गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें वक्ताओं ने हिमालय बचाने के लिए सुझाव दिये गये। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि हिमालय की सुरक्षा से ही समूचा विश्व सुरक्षित रह सकता है। 
   उन्होंने कहा कि हिमालय की रक्षा से जल, जमीन और जंगल सुरक्षित रह सकते हैं। गोष्ठी में वानकी विभाग के प्रो आर सी शर्मा ने जलवायु परिवर्तन से हिमालय व वन्य जीवों सहित समस्त मानव पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए मानव को प्रकृति से छेड़खानी नहीं करने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भूगोल विभाग के डाक्टर महावीर नेगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमालय की रक्षा के लिए पहले हमें स्वयं की रक्षा के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भूगोल विभाग वर्ष 2013 से लगातार प्रति वर्ष हिमालय बचाओ गोष्ठी,जलवायु परिवर्तन,आपदा प्रबंधन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गोष्ठियाँ आयोजित करते आ रहे हैं।
  कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने परिसर के बाहर वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एमएस रावत,डॉ एमएस पंवार,डॉ लखेड़ा,डॉ प्रभाकर बडोनी,डॉ सुन्दरियाल, कांग्रेस मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी ,विवि छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत,बीरेंद्र सिंह राणा सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक,शोध छात्र छात्राएं सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के डाक्टर महावीर नेगी ने किया है।
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads