गुजरात के बडोदरा के एक शख्स ने ट्रैफिक चालान (Traffic challan) से बचने का अनोखा तरीका

गुजरात के आर शाह ने ट्रैफिक चालान से बचने के लिए अपने हेलमेट पर ही सारे जरूरी कागजात चिपका लिए.
चालान से बचने का इस शख्स ने ढूंढा अनोखा तरीका गुजरात के आर शाह ने हेलमेट पर ही चिपकाए जरूरी कागजात कहा- सबसे पहले हेलमेट ही उठाता हूं घर से इसलिए किया ऐसा ।
चालान से बचने का इस शख्स ने ढूंढा अनोखा तरीका गुजरात के आर शाह ने हेलमेट पर ही चिपकाए जरूरी कागजात कहा- सबसे पहले हेलमेट ही उठाता हूं घर से इसलिए किया ऐसा ।
- नई दिल्ली: मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम (Motor vehicle Act) पास होने के बाद यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. ट्रैफिक नियम (Traffic Rule) तोड़ने वालों पर नए अधिनियम के मुताबिक जुर्माना लगाया जा रहा है. जितना बड़ा अपराध जुर्माना भी उतना ही तगड़ा. गुजरात के बडोदरा के एक शख्स ने ट्रैफिक चालान (Traffic challan) से बचने का अनोखा तरीका निकाला. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, 'शख्स ने अपने हेलमेट पर ही ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, इंश्योरेंश और अन्य कागजात को चिपका लिया. शख्स ने इसकी वजह भी बताई.