जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल सम्पादन हेतु जिला प्रशासन मुश्तैद - वी0 षणमुगम


नई टिहरी - टिहरी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है यह बात जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा जनपद के प्रिंट एवं इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ एक प्रेस-वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के सदस्य प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी है जो कि 24 सितम्बर तक  अपराह्न 3 बजे तक निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की बिक्री की जायेगी। नामांकन पत्र 20, 21, 23 24 सितम्बर को पूर्वाह्न 8 बजे अपराह्न 4 बजे तक जमा किये जायेगें। नामांकन पत्रों की जांच 25 से 27 सितम्बर तक पूर्वाह्न 8 बजे से कार्य समाप्ति तक की जायेगी। नाम वापसी 28 सितम्बर को पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी नौ विकासखण्डों का मतदान कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जायेगा।
प्रथम चरण में मतदान कार्यक्रम विकासखण्ड चम्बा, जाखणीधार भिलगंना में आयोजित किया जायेगा जिनके लिए प्रतीक चिह्नों का आवंटन 29 सितम्बर को पूर्वाह्न 8 बजे से कार्य समाप्ति तक एवं मतदान कार्यक्रम 5 अक्टूबर को पूर्वाह्न 8 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होगा। 
द्वितीय चरण में मतदान कार्यक्रम विकासखण्ड थौलधार, जौनपुर प्रतापनगर में आयोजित किया जायेगा जिनके लिए प्रतीक चिह्नों का आवंटन 4 अक्टूबर को पूर्वाह्न 8 बजे से कार्य समाप्ति तक एवं मतदान कार्यक्रम 11 अक्टूबर को पूर्वाह्न 8 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होगा। 
तृतीय चरण में मतदान कार्यक्रम विकासखण्ड कीर्तिनगर, देवप्रयाग नरेन्द्रनगर में आयोजित किया जायेगा जिनके लिए प्रतीक चिह्नों का आवंटन 9 अक्टूबर को पूर्वाह्न 8 बजे से कार्य समाप्ति तक एवं मतदान कार्यक्रम 16 अक्टूबर को पूर्वाह्न 8 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के सदस्य प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों की मतगणना परिणाम की घोषणा 21 अक्टूबर को पूर्वाह्न 8 बजे से कार्य समाप्ति तक की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत के सदस्य प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन पत्र जमा करने जांच करने का कार्य, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक चिह्न आवंटन, मतगणना का कार्य एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत (विकासखण्ड) मुख्यालयों पर होगी जबकि जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन पत्र जमा करने जांच करने का कार्य, नाम वापसी, प्रतीक चिह्न आवंटन नई टिहरी के बौराड़ी स्थित जिला पंचायत मुख्यालय पर होगा जबकि मतगणना सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत (विकासखण्ड) मुख्यालयों पर होगी और निर्वाचन परिणामों की घोषणा नई टिहरी के बौराड़ी स्थित जिला पंचायत मुख्यालय पर होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में ग्राम पंचायत के सदस्यों के 7 हजार 379 पदों प्रधान के 1 हजार 35 पदों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 349 पदों एवं जिला पंचायत सदस्यों के 45 पदों पर निर्वाचन करवाये जाने हैं। निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु जनपद में 1064 मतदान केन्द्र जबकि 1199 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गये हैं। उन्हांेने बताया कि निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु जनपद में प्रभारी अधिकारियों, जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªटों की तैनाती कर दी गयी है। इस निर्वाचन में जनपद के कुल 5 लाख 42 हजार 609 मतदाता मतदान में हिस्सा लेगें जिनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 75 हजार 541 एवं महिला मतदाता 2 लाख 67 हजार 68 हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश डिमरी, प्रभारी अधिकारी मीडिया/जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, ईई जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल सहित पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads