पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम से हो सकता है फायदा

देहरादून ब्यूरो

हर किसी को ऐसी स्कीम या प्लान की तलाश रहती है जो उन्हें फायदा दे सके। पोस्ट ऑफिस में ऐसी कई योजनाएं हैं जिनमें आपको अच्छा रिटर्न मिलता है।बैंक के फिक्स डिपॉजिट और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) कुछ ऐसी ही स्कीम हैं जिसमें आपको हर महीने फायदा मिल सकेगा।

पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम से आपको फायदा होगा। इसकी अवधि पांच साल की होती है और इससे संबंधित बचत स्कीम पर मिलने वाले ब्याज को लेकर सरकार हर तिमाही पर घोषणा करती रहती है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, जून 31, 2019 को खत्म हुई तिमाही के दौरान ब्याज दर 7.3 प्रतिशत प्रति साल थी। किसी एक व्यक्ति के नाम अधिकतम 4.5 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं जबकि संयुक्त खाते के तौर पर 9 लाख रुपए एक खाते में जमा किए जा सकते हैं। ब्याज की राशि के बावजूद (टीडीएस) पर कोई टैक्स नहीं है। हालांकि इनकम पर एक टैक्स स्लैब के तहत टैक्स देना होगा। POMIS में निवेश पर धारा 80 C के तहत मिलने वाला टैक्स लाभ जैसी सुविधा नहीं है।

वर्तमान ब्याज दर 7.3 प्रतिशत के आधार पर पांच लाख की राशि पर कुल ब्यालज 1,82,500 रुपये आता है। जो मासिक ब्याज राशि के रूप में 3,041 रुपये होता है। यदि कोई 9 लाख रुपये का निवेश करता है तो कुल ब्याज 3,28,500 रुपये होगा। जो मासिक ब्याज राशि के रूप में 5,475 रुपये होता है। यानी इस निवेश के जरिए आप 5,475 रुपए महीने पा सकते हैं।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads