धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती कार्यक्रम का आयोजन

नरेंद्र नगर ब्यूरो

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने गांधी व शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वर्तमान समय में उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए आत्म मूल्यांकन की बात पर जोर डाला। उन्होंने कहा कि बापू और शास्त्री जी के मूल्यों को अपने जीवन में अपना कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर डॉ0 ईरा सिंह ने गांधी जी के मूल मंत्र सत्य अहिंसा और सर्व सर्व धर्म सद्भाव पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर स्वच्छ केंपस-ग्रीन केंपस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें महाविद्यालय परिसर में बिच्छू घास व अन्य झाड़ियों की साफ सफाई की गई, साथ ही छात्र-छात्राओं की दौड़ का भी आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं की दौड़ को डॉ0 शेलजा रावत ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। दौड़ में बालक वर्ग में हरेंद्र ने प्रथम, अजय सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में अंजली नेगी ने प्रथम, शीतल ने द्वितीय और शालिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कर्मचारी एवं प्राध्यापक वर्ग में डॉ0 पूजा रानी ने प्रथम, रचना कठैत ने द्वितीय और डॉ0 चंदा नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन डॉ0 सरचना सचदेवा ने किया।

कार्यक्रम में डॉ0 यूसी मैठाणी, डॉ0 सोनी तिलारा, डॉ0 पूजा रानी, डॉ0 नूपुर गर्ग, डॉ0 हिमांशु जोशी, रश्मि उनियाल, डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 विक्रम सिंह वर्तवाल, रंजना जोशी, विशाल त्यागी, श्रीमती मीनाक्षी काला, श्रीमती बबीता, अजय, महेश, भूपेंद्र व अन्य उपस्थित रहे।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads