धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक

नरेंद्र नगर ब्यूरो

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक संपन्न की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 जानकी पंवार ने उपस्थित सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मंच शिक्षकों और अभिभावकों के बीच में एक सेतु का काम करता है, जहां शिक्षक-अभिभावक छात्र-छात्राओं की प्रगति के साथ-साथ शिक्षा से जुड़ी समस्याओं से अवगत होते हैं।

इस बैठक में शिक्षा के उन्नयन के लिए मंथन किया गया। जिसमें प्रोफेसर जानकी पंवार ने कक्षाओं में छात्र उपस्थिति, मूल्यांकन, अन्य समस्यायें और महत्वपूर्ण सूचनाएं एवं समस्याएं अभिभावकों के साथ साझा की।

छात्र अभिभावक संघ सचिव डॉ0 ईरा सिंह ने उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया और वर्तमान में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों की समस्याओं से रूबरू कराया। इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संघ का गठन भी किया गया, जिसमें सभी सदस्यों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों की उपस्थिति में श्री सुरेंद्र सिंह पुंडीर जी को अध्यक्ष, श्रीमती अनीता तरियाल उपाध्यक्ष व श्री धीरेंद्र सिंह नेगी जी को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में डॉ0 मैथानी, डॉ0 संजय मैहर, डॉ0 सरचना सचदेवा, डॉ0 नताशा, डॉ0 शैलजा रावत, डॉ0 चंदा नौटियाल, डॉ0 रश्मि उनियाल, डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 सोनी तिलारा, डॉ0 श्रीमती पूजा रानी, डॉ0 विक्रम बर्त्वाल, डॉ0 नूपुर गर्ग, डॉ0 जोशी, डॉ0 चेतन भट्ट, डॉ0 सुश्री मैत्रेयि, रंजना जोशी, रचना कठैत, विशाल त्यागी, बबिता व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads