फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ा ग्राफिक एरा: विशाल साइकिल रैली

देश को आगे बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम: त्रिवेंद्र

देहरादून, 2 अक्टूबर।

ग्राफिक एरा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने गांधी जयंती पर साइकिल यात्रा “पैडल अगेंस्ट प्लास्टिक” निकाल कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट में शामिल होने का ऐलान किया। प्रातः सात बजे रैली को ग्राफिक एरा के ग्रीन पार्क से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, 11 कम शहर की यात्रा कर रैली देहरादून के गांन्धी पार्क पहुँची।

“पैडल अगेंस्ट प्लास्टिक” साइकिल रैली के जरिये पॉलीथिन को अलविदा कहने और स्वच्छता का पैगाम भी दिया गया। साइकिल रैली गांधी पार्क पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के अभियान को आगे बढ़ाने की ये मुहिम देश को स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

गांधी पार्क में ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि युवा इस मुहिम से जुड़ जाएंगे तो पूरे देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का लक्ष्य पाना बहुत आसान हो जाएगा। देश को प्लास्टिक से पूरी तरह मुक्त करने के अभियान में सबकी भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने देश को समृद्ध और मजबूत बनाने का जो सपना देखा है और उसे साकार करने की पहल की है, वह देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की एक महत्वाकांक्षी शुरूआत है।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने समारोह में शामिल होकर ग्राफिक के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री के अभियान के लिए जन जागरण के इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए साधुवाद दिया।

ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ0 कमल घनशाला ने मुख्यमंत्री, टिहरी सांसद, उच्च शिक्षा मंत्री और मेयर सुनील उनियाल गामा का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षकों का अभियान से जुड़ना समाज में बदलाव लाने की उम्मीदें जगाने वाला कदम है। खुद सबसे आगे रहकर साइकिल रैली के जरिये जन-जागरण करने के बाद डॉ0 घनशाला गांधी पार्क में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर उन्होंने कहा कि शिक्षक खुद आगे रहकर जो मार्ग दिखाता है, और आदर्श प्रस्तुत करता है; वह व्याख्यान से कहीं अधिक प्रभाव डालता है। ग्राफिक एरा से हर साल बड़ी संख्या में बच्चे मल्टी नेशनल कम्पनियों में सलेक्ट होते हैं, उन्हें सामाजिक सरोकारों से जोड़ने और टीम के रूप में कार्य करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं। डॉ0 घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा द्वारा गोद लिए गए गाँवों को आज से पॉलीथिन मुक्त करने के लिए अभियान शुरु कर दिया गया है।

इससे पहले आज सुबह सात बजे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिहं रावत ने ग्राफिक एरा से हरी झंडी दिखाकर इस विशाल साइकिल रैली का श्रीगणेश किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, खेल और शिक्षा मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश में करोड़ों बच्चे फिट इंडिया मुहिम का हिस्सा बन गए हैं। एक साल में पूरे देश में यह एक बहुत बड़ा अभियान बनने वाला है। उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को इस विशाल साइकिल रैली और लोगों को जागरुक करने की पहल पर बधाई दी। गांधी पार्क में छात्र-छात्राओं ने कई नुक्कड़ नाटक करके सफाई की शुरूआत अपने आप से करने पॉलीथिन और प्रदूषण रोकने का संदेश दिया। युवाओं ने महात्मा गांधी जी का पंसदीदा भजन- वैष्णव जन तो तेने कहिये... गाया। योग संस्थान के संयोजक श्री राधेश्याम जोशी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।

22 किलोमीटर “पैडल अगेंस्ट प्लास्टिक” साइकिल रैली में सैकड़ो छात्र-छात्राएं शामिल

साइकिल रैली बैल रोड से पोस्ट ऑफिस रोड, माजरा, निरंजनपुर मंडी, पटेलनगर, सहारनुपर चौक, आढ़त बाजार, पल्टन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, लैंस़डाउन चौक, परेड ग्रांउड होते हुए गांधी पार्क पहुंची। रैली के दौरान सभी प्रमुख चौराहों, तिराहों पर शिक्षक यातायात व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद रहे। कई स्थानों पर पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ0 कमल घनशाला, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ0 संजय जसोला के साथ ही डॉ0 एम पी सिंह, डॉ0 देवेश प्रताप सिंह, डॉ0 प्रवीण सिंह, रमेश सिंह रावत, पार्वती भंडारी, कैप्टन डी सी पांडेय, अभिषेक जैन, चारू नेगी, लक्ष्मी चौहान, विजय ध्यानी, अखिलेश कुमार, जितेंद्र चौहान समेत सैकड़ों शिक्षकों, स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने साइकिल से ही वापस यूनिवर्सिटी पहुँचकर 22 किलोमीटर का सफर पूरा किया।

साइकिल रैली “पैडल अगेंस्ट प्लास्टिक” में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवस्टी के चांसलर डॉ0 आर सी जोशी, कुलपति डॉ0 राकेश कुमार शर्मा, कर्नल बी एस बिष्ट, डॉ0 रूपा खन्ना, डॉ0 सुभाष गुप्ता, डॉ0 अजय कुमार, डॉ0 ज्योति छाबड़ा, डी एस रावत, बी के कौल, अनिल चौहान, आदित्य अग्निहोत्री व छात्रों के स्वयं सेवी ग्रुप “Gr33n Breathe” के फैकल्टी मेंटर रमेश रावत, स्टूडेंट कोर्डिनेटर असद सहित समस्त टीम के सदस्यों ने रैली के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads