खेल जगत की खबरें

देश/प्रदेश



जयपुर
राजस्थान कांग्रेस के नेता एवं वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव ने राजस्थान क्रिकेट संघ में अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। वैभव ने यह चुनाव 25 वोटों से जीता है जबकि उनके प्रतिद्वंदी को मात्र 6 वोट मिले हैं। वैभव को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष सीपी जोशी का समर्थन प्राप्त है। वैभव हाल में क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि अब भारतीय भारतीय क्रिकेट बोर्ड में उनकी राह आसान हो जाएगी।
एजेंसी
फोटो प्रतीकात्मक
देहरादून
देहरादून में चल रहे टी20 मुकाबले में चंडीगढ़ ने असम को हराया। चंडीगढ़ के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वरिंदर सरां (3/25)और विपुल शर्मा (3/14) गलत चंडीगढ़ ने T20 ओवर के किए गए प्लेट ग्रुप मुकाबले में असम को 21 रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। इस जीत के साथ चंडीगढ़ चार मैचों में 12 अंक लेकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर हैं। चंडीगढ़ ने प्रीतकमल 34 और जसकरण सिंह नाबाद 28 की मदद से सात विकेट पर 166 रन बनाए जवाब में असम की टीम 19.5 ओवर में 145 रन पर आउट हो गई।
मार्लो
महिला हॉकी ने ब्रिटेन को बराबरी पर रोका
नवजोत कौर और गुरजीत कौर के गोल की मदद से भारतीय महिला हाकी टीम ने इंग्लैंड दौरे के अपने अंतिम मैच में मेजबान क्रिकेट को दो-दो से ड्रॉ पर रोक लिया भारत ने नवजोत आठवां और गुरजीत (48वां) ने गोल दागे जबकि ब्रिटेन के लिए एलिजाबेथ नील (55वां) और अन्ना(60वां) ने गोल किये। भारत ने पांच मैचों में से एक जीता एक हरा और तीन ड्रा खेले।
पिछले मैच में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और मेजबान टीम के पाले में खेल होता रहा शुरुआती मामलों का फायदा उठाते आठवें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के रूप में मिला जिसे नवजोत ने गोल में बदला।
दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। ब्रिटेन को तीन पेनल्टी कार्नर मिले और भारतीय गोलकीपर सविता ने तीनों को बचा लिया। तीसरे क्वार्टर में भारत ने गेंद पर नियंत्रण बनाये रखा। ऐजेंसी








Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads