केबल टीवी सब्सक्राइबर्स को राहत

130 रुपये में अब दिखेंगे 150 चैनल

नई दिल्ली एजेंसी

केबल टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब उन्हें 130 रुपये के एनसीएफ (नेटवर्क कपैसिटी फीस) चार्ज में पहले से ज्यादा चैनल देखने को मिलेंगे। नए टैरिफ नियमों के लागू होने के बाद ज्यादातर ग्राहकों की शिकायत थी कि उनके लिए अब टीवी देखना पहले से महंगा हो गया है। ट्राई इस कमी को ठीक करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन ने ग्राहकों को इससे राहत दे दी है।

फोटो प्रतीकात्मक

हाल में हुई मीटिंग में ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन ने सब्सक्रिप्शन कॉस्ट को कम करने के लिए कीमतों में जरूरी बदलाव कर दिया है। फेडरेशन ने तय किया है कि अब वह ग्राहकों को 130 रुपये के NCF चार्ज में 150 स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) चैनल दिखाएगा जो पहले केवल 100 थे। फेडरेशन के प्रेजिडेंट एस. एन. शर्मा ने कहा कि उन्होंने फेडरेशन के मेंबर्स के साथ इस बारे में काफी चर्चा की। इस चर्चा में 130 रुपये के नेटवर्क कपैसिटी फीस में 150 एसडी चैनल दिखाने का फैसला किया गया है।

पहले की बात करें तो जो सब्सक्राबर्स 100 से ज्यादा चैनल देखना चाहते थे, उन्हें हर 25 चैनल के लिए अलग से 20 रुपये देने पड़ते थे। इस हिसाब से अगर वे 150 चैनल देखना चाहते तो उन्हें एनसीएफ चार्ज के तौर पर जीएसचटी के साथ 170 रुपये का भुगतान करना होता था। फेडरेशन द्वारा किया गया यह बदलाव अभी केवल केबल टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए ही लागू है। डीटीएच (डाइरैक्ट टू होम) सब्सक्राइबर्स को इस बदलाव का लाभ उठाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

टेलीकॉम रेग्युलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इस साल डीटीएच और केबल नेटवर्क के लिए नए टैरिफ की घोषणा की थी। इसके बाद से सब्सक्राइबर्स का मासिक बिल पहले के मुकाबले ज्यादा हो गया है। नए टैरिफ नियमों को ट्राई ने सब्सक्राइबर्स के टीवी देखने के बिल को कम करने के लिए लागू किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads