जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इस हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 वी0 शणमुगम ने जनपद में निर्धारित मतदान तिथियों 5 अक्टूबर, 11 अक्टूबर व 16 अक्टूबर में सम्बन्धित विकासखण्ड में निवास करने वाले कर्मचारियों के अवकाश की घोषणा की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों व प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के पदों के चुनाव हेतु जनपद के विकासखण्ड चम्बा, जाखणीधार व भिलंगना में 5 अक्टूबर को, विकासखण्ड थौलधार, प्रतापनगर व जौनपुर में 11 अक्टूबर को एवं विकासखण्ड देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर व कीर्तिनगर में 16 अक्टूबर को मतदान होगा।
उन्होंने शासकीय, अर्धशासकीय व अशासकीय कार्यालयों शैक्षणिक संस्थाओं एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों व मजदूरों के लिए उनसे सम्बन्धित विकास खण्डों जहां के वे निवासी हैं के लिए निर्धारित मतदान तिथियों में अवकाश की घोषणा की है ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इन मतदान तिथियों में सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त उप कोषागार तथा कोषागार भी बन्द रहेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।